24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omar Abdullah on PoK: पीओके पर उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘क्या हमने उन्हें कभी रोका’

Omar Abdullah on PoK: जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार (6 फरवरी) को सीएम उमर अब्दुल्ला पीओके पर कहा कि क्या हमने उन्हें कभी रोका? अब्दुल्ला ने कहा कि अगर केंद्र सरकार उसे वापस ला सकते हैं तो जरूर लाएं.

Omar Abdullah on PoK: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “विदेश मंत्री ने कहा है कि वे कश्मीर का हिस्सा (पीओके) वापस लाएंगे. क्या हमने उन्हें कभी रोका? यदि केंद्र सरकार इसे वापस ला सकते हैं, तो अभी करें. एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है, लेकिन दूसरा हिस्सा चीन के पास है, कोई उस बारे में बात क्यों नहीं करता?”. अब्दुल्ला ने कहा कि चीन ने जो हिस्सा कब्जे में कर रखा है उसे भी वापस लाएं.

करगिर युद्ध का किया जिक्र

अपने भाषण में उमर अब्दुल्ला ने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय अच्छा मौका था, भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस ले सकती थी. केंद्र सरकार को पीओके वापस लेने से किसी ने नहीं रोका है. उमर ने कहा कि हमें इसका वो हिस्सा भी लेना चाहिए जिस पर चीन ने कब्जा जमाया हुआ है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की थी टिप्पणी

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को लंदन में चैथम हाउस थिंक-टैंक के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर विवाद का समाधान “कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी के बाद होगा, जो अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे में है.” ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने चैथम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कहा “अनुच्छेद-370 को हटाना पहला कदम था, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था. बहुत अधिक मतदान के साथ चुनाव कराना तीसरा कदम था.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी को बेबुनियाद कहा है. पाकिस्तान ने इस मुद्दे के समाधान की मांग की है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी मीडिया से बात करते हुए कहा कि जयशंकर की टिप्पणी को खारिज कर दिया. साथ ही कश्मीर के उस हिस्से को खाली करने को कहा जिस पर उसने कब्जा कर रखा है. खान ने कहा “आजाद जम्मू-कश्मीर के बारे में बेबुनियाद दावे करने के बजाय भारत को पिछले 77 सालों से अपने कब्जे में रखे गए जम्मू-कश्मीर के एक बड़े क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel