Omar Abdullah News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसपर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विकास की राह पर आगे बढ़ने में सहयोग दिया है. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उनकी सरकार ने केंद्र से 10,600 करोड़ रुपये की सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी दिलवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
In a major achievement my government has got ₹10,600 crores worth of road & tunnel projects approved by the Union Government. I’m grateful to PM @narendramodi ji & Minister @MORTHIndia @nitin_gadkari ji for their continued support as we try to steer J&K on a path of progress,… pic.twitter.com/M0w6ppAo1j
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 23, 2025
अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. एक्स पर उन्होंने आगे लिखा कि जम्मू-कश्मीर को विकास, प्रगति और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में आगे बढ़ाने में उनका निरंतर सहयोग मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार इन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए केंद्र सरकार और संबंधित मंत्रालय के साथ मिलकर समन्वय में काम करेगी, ताकि विकास में कोई बाधा न आए.
जम्मू-कश्मीर में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव लंबित : उपराज्यपाल
इस बीच, जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 60,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव लंबित हैं. उन्होंने कहा कि 2021 से जम्मू-कश्मीर में उद्योगों को आकर्षित करने के उनके प्रशासन के प्रयासों से नौकरी चाहने वाले युवा अब सीधे नियोक्ताओं से जुड़ रहे हैं. उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘इस समय 25,000 करोड़ रुपये की निवेश योजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं. इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और उत्पादन शुरू हो गया है. बाकी 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं इस साल शुरू होंगी.’’
पद्मश्री पद्मा सचदेव महिला सरकारी परास्नातक कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव लंबित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कारणों से ये रुके हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में इन पर निर्णय लिया जाएगा.’’