22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ओमिक्रॉन’ कितना खतरनाक, बच्चों में संक्रमण, डॉ त्रेहान ने दी कई अहम जानकारियां

भारत में ओमिक्रॉन(Omicron) से संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार हाई अलर्ट पर है. इधर ओमिक्रॉन को लेकर अभी लोगों के पास कई जानकारियां नहीं हैं जैसे 'ओमिक्रॉन' कितना खतरनाक है या बच्चों के बचाव के लिए क्या उपाय हो सकते हैं. इनसब के बारे में डॉ त्रेहान(Dr Trehan) ने अहम जानकारियां दी हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) भारत सहित 30 देशों में पांव पसार चुका है. भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में इससे दो संक्रमित मिले हैं. बता दें कि ओमिक्रॉन के प्रसार रोकने के लिए सारे एहतियात बरते जा रहे हैं. इधर देश के जानेमाने डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान(Dr Trehan) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं. ओमिक्रॉन को लेकर उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित एक व्यक्ति 18 से 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन

डॉ नरेश त्रेहान कोरोना के नए वैरिएंट सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि हम अगर वैक्सीनेशन लेते हैं तो इससे थोड़ी सुरक्ष तो बनी रहेगी. क्योंकि फिलहाल इससे अलावा कोई भी विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना का ओमिक्रॉन(Omicron) वैरिएंट डेल्टा और पहले मिल चुके दूसरे वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है साथ ही यह काफी तेजी के साथ म्यूटेट भी कर रहा है. ओमिक्रॉन से संक्रमित एक व्यक्ति कम से कम 18 से 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है जो काफी खतरनाक है. डॉ त्रेहान ने बताया कि ओमिक्रॉन का R नॉट वैल्यू दूसरे वैरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा है.

कैसे करें बचाव

डॉक्टर नरेश त्रेहान ने लोगों को इस वैरिएंट से सावधान रहने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने के अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. डॉ त्रेहान ने कहा कि ओमिक्रॉन(Omicron) वैरिएंट के बारे में जानने और रोकने के लिए और अधिक डेटा की जरूरत होगी. फिलहाल वैक्सीनेशन ही इससे बचने का एकमात्र उपाय हो सकता है.

बच्चों के लिए कितना खतरनाक ‘ओमिक्रॉन’

वहीं, ओमिक्रॉन(Omicron) को तीसरी लहर से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं, इस नए वैरिएंट से बच्चों को कितना खतरा हो सकता है इसपर डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि यह एक चिंताजनक स्थिति है कि हमारे पास अभी तक बच्चों के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में स्कूलों को बंद रखने जैसे उपाय किए जा सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि डरने के बजाय सचेत रहना जरूरी है.

यात्रा प्रतिबंध लगाना चाहिए?

ओमिक्रॉन(Omicron) से बचाव के लिए अंतरर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संक्रमण के रोकथाम के लिए भारत सरकार को यात्रा प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूस्टर डोज की जरूरत भी बताई है.

Also Read: Omicron Virus Live: दिल्ली में सख्त हुए नियम, विदेशों से आ रहे यात्रियों की हो रही आरटी-पीसीआर टेस्ट

भारत सरकार ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड गाइडलाइंस जारी किए हैं. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी फिलहाल बहाल नहीं करने का फैसला लिया है. हालांकि सभी जरूरी दिशा-निर्देशों के बाद भी जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के कारण कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आने लगे हैं. साथ ही संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel