Online Train Ticket: रेल मंत्रालय सांसदों के लिए एक विशेष ऑनलाइन टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिससे उन्हें आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने और रद्द करने की सुविधा डिजिटल रूप से मिल सकेगी. यह जानकारी मॉनसून सत्र के चौथे दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी.
सासंद ने उठाए सवाल तो रेलवे मंत्री ने दिया जवाब
मुद्दा उस समय उठा जब कांग्रेस सांसद एम.के. राघवन ने सवाल पूछा कि क्या सरकार लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों के लिए निर्बाध और समर्पित टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने पर ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने की कोई योजना है.
ऑनलाइन टिकट बुक और रद्द करने में होगी आसानी
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद राघवन का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान और पूर्व सांसदों द्वारा ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. इससे उन्हें अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन टिकट बुक/रद्द करने में सुविधा होगी.
पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी
सांसदों को यात्रा के लिए रेल मंत्रालय से निर्धारित कोटा के तहत टिकट मिलते हैं, लेकिन अधिकतर प्रक्रिया मैनुअल होती है. इस पहल के बाद पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी.