24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसदों की यात्रा होगी आसान, रेलवे बना रहा खास टिकट बुकिंग साफ्टवेयर

Online Train Ticket: रेल मंत्रालय सांसदों के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिससे वे आरक्षित ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक और रद्द कर सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि यह सुविधा पारदर्शिता और सुविधा दोनों को बढ़ावा देगी.

Online Train Ticket: रेल मंत्रालय सांसदों के लिए एक विशेष ऑनलाइन टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिससे उन्हें आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने और रद्द करने की सुविधा डिजिटल रूप से मिल सकेगी. यह जानकारी मॉनसून सत्र के चौथे दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी.

सासंद ने उठाए सवाल तो रेलवे मंत्री ने दिया जवाब

मुद्दा उस समय उठा जब कांग्रेस सांसद एम.के. राघवन ने सवाल पूछा कि क्या सरकार लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों के लिए निर्बाध और समर्पित टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने पर ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने की कोई योजना है.

ऑनलाइन टिकट बुक और रद्द करने में होगी आसानी

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद राघवन का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान और पूर्व सांसदों द्वारा ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. इससे उन्हें अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन टिकट बुक/रद्द करने में सुविधा होगी.

पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी

सांसदों को यात्रा के लिए रेल मंत्रालय से निर्धारित कोटा के तहत टिकट मिलते हैं, लेकिन अधिकतर प्रक्रिया मैनुअल होती है. इस पहल के बाद पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel