Operation Mahadev : ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े थे, यह बयान गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित बहस के दौरान लोकसभा में दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने लश्कर कमांडर सुलेमान, हमजा अफगानी और जिब्रान को मार गिराया है.22 जुलाई को सेंसर से आतंकियों की पुष्टि हुई थी. गृहमंत्री ने बताया कि इन तीनों आतंकियों की पुष्टि के लिए इनके हथियारों और कारतूसों का मिलान भी किया गया.
आतंकी सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था
अमित शाह ने संसद में बताया कि हमारे निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का मारा जाना हमारी सुरक्षाबलों की सफलता है, जिसपर हमारे देश के 140 करोड़ लोगों को गर्व होना चाहिए. गृहमंत्री ने बताया कि सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था, वह पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. मारे गए दूसरे और तीसरे आतंकी अफगानी और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे.
पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को मिलेगी खुशी
अमित शाह ने कहा कि मैं संसद के जरिए एक बार फिर पहलगाम में धर्म पूछकर मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करता है. मैं घटना के बाद उन परिवारों से मिला था और उनका दर्द आज भी मेरे आंखों के सामने है. इस हमले के बाद एनआईए ने 1055 लोगों से पूछताछ की है. मैं उन परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी.
गृहमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लिया
लोकसभा में ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि मैं जब संसद में यह जानकारी दूंगा तो पक्ष-विपक्ष दोनों ओर के लोग खुश होंगे, लेकिन विपक्ष किस तरह की राजनीति कर रहा है कि उसे आतंकियों के मारे जाने का भी दुख नहीं है. उन्होंने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर हमला करते हुए कहा कि कल उन्होंने कहा था कि आतंकी कहां से आएं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि जिम्मेदारी तो हमारी है क्योंकि हम सरकार में हैं और आज मैं इस स्थिति में हूं कि उन्हें बता सकूं कि आतंकी पाकिस्तानी थे. हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे. तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. उनके हथियार पाकिस्तान में बने हुए हैं, इसके बावजूद चिदंबरम ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है.
ये भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए, लोकसभा में बोले अमित शाह