Operation Sindhu: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस देश में लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 1714 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है. विदेश मंत्रालय द्वारा साझा जानकारी के अनुसार 22 जून की रात विमान से 28 यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस विमान से वापस भारत आए ज्यादातर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार के लोग शामिल थे. दिल्ली एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट के स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मरगोरिटा ने किया.
पबित्रा मरगोरिटा ने क्या कहा ?
मरगोरिटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों में ईरान से तीन और फ्लाइट्स चलाई जाएंगी ताकि बाकी फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित लाया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि सरकार लगातार ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीयों के संपर्क में है.
इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी
इजरायल में भी कुछ भारतीय फंसे हुए हैं, लेकिन वहां हवाई सेवाएं बंद होने के कारण भारत सरकार अभी फ्लाइट नहीं भेज पा रही है. वहां मौजूद भारतीयों से कहा गया है कि वे भारतीय दूतावास में रजिस्टर करें और जरूरी कागजात लेकर जॉर्डन या मिस्त्र की सीमा पार करें. जहां से भारत सरकार उन्हें एयरलिफ्ट कर देश लाएगी. बताया जा रहा है कि अब तक 162 लोग जॉर्डन पहुंच चुके हैं. इन्हें एक-दो दिन के अंदर भारत वापस लाया जाएगा.
यह भी पढ़े: Syria Suicide Attack : दमिश्क के चर्च में घुसा आतंकी, पहले की गोलीबारी, फिर खुद को उड़ा लिया, 20 की मौत
यह भी पढ़े: Assembly by Election Result 2025: पांच राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट आज, कई चेहरों के किस्मत दांव पर