Operation Sindhu: भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 3000 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित इजरायल और ईरान से बाहर निकाला है. इस ऑपरेशन के लिए वायुसेना के विमान C-17 का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को पहले रोड मार्ग से मिस्र लेकर जाया गया, जिसके बाद जॉर्डन से उन्हें विमानों में बैठाकर सुरक्षित भारत लाया गया.
#WATCH | Delhi | 268 Indian nationals return in the third flight from Israel as part of #OperationSindhu
— ANI (@ANI) June 24, 2025
The IAF C-17 flight from Sharm-El-Sheikh, Egypt landed in Delhi at 1100 hrs today 594 Indians have returned so far from Israel as part of #OperationSindhu pic.twitter.com/cFsU5rcZeF
भारतीय नागरिकों को लेकर तीन फ्लाइट पहुंची दिल्ली एयर पोर्ट
24 जून की सुबह से अभी तक तीन नागरिकों से भरी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई हैं. तीनों विमानों के स्वागत के लिए विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मरघेरिता एयरपोर्ट पर मौजूद रहें. पहले विमान में 161 भारतीय थे जिन्हें इजरायल से सड़क मार्ग के जरिए जॉर्डन लाया गया. जहां से उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट में बैठाकर दिल्ली 8 बजकर 20 मिनट पर लाया गया.
दूसरा विमान 8 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. इस फ्लाइट में 165 भारतीय नागरिक थे. इन्हें जॉर्डन से वायुसेना के C-17 से भारत लाया गया है. वहीं तीसरे विमान में 300 लोग थे. इन्हें इजराइल से मिस्र के ताबा बॉर्डर के जरिए शार्म-अल-शेख लाया गया. इन्हें भी वायुसेना के C-17 विमान की मदद से दिल्ली पहुंचाया गया. इसके अलावा मंगलवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर माशहद शहर से एक चार्टर्ड फ्लाइट से 292 लोगों को दिल्ली लाने की खबर सामने आई है. जिसे मिलाकर अब तक ईरान से 2295 नागरिकों को बाहर निकाला जा चुका है.
ईरान और इजरायल में कितने भारतीय नागरिक थे?
बता दें कि ईरान में करीब 10 हजार भारतीय नागरिक रह रहे थे. इजराइल में 32 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक थे, जिन्हें भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाकर निकालने का फैसला किया है. यह फैसला ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए लिया गया.
यह भी पढ़े: NATO Meeting: रूस को घेरने जुटा नाटो, लेकिन अमेरिका की शर्तों पर फूटा कई देशों का गुस्सा