24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेट, 80 से अधिक आतंकवादी ढेर

Operation Sindoor : पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. इस हमले में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.

Operation Sindoor : शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत की कार्रवाई में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए. बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा कई सटीक हमले किए गए. इन हमलों से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर नामक सीमा पार की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दो सबसे बड़े हमले जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में किए गए. इनमें हर जगह पर अनुमानित 25-30 आतंकवादी मारे गए. मुरीदके में, लक्ष्य मस्जिद वा मरकज तैयबा था, जो लश्कर का मुख्य केंद्र और वैचारिक मुख्यालय है, जिसे लंबे समय से पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” माना जाता है.  खुफिया एजेंसियां ​​अभी भी अन्य टारगेट पर हताहतों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं. प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि कुल 80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

यह भी पढ़ें : India Airstrikes on terrorist camps in Pakistan: भारत ने POK में की एयर स्ट्राइक, आतंक के 9 अड्डों पर बरसाया बम

प्रधानमंत्री मोदी ने चुना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम

पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. सूत्रों के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पुरुषों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के बाद, उनकी विधवाओं के दर्द को ध्यान में रखते हुए इस जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया, जो प्रतीकात्मक रूप से उपयुक्त माना गया.

नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में गोलाबारी

इस बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की. इसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel