24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: घर में घुसकर मारता है भारत…पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद दुनिया देख रही ताकत

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर सटीक सर्जिकल स्ट्राइक की. इस कार्रवाई ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत और निर्णायक नीति का संदेश दिया है. आतंक के खिलाफ यह मजबूत कदम सिर्फ जवाब नहीं बल्कि चेतावनी भी है कि भारत अब घर में घुसकर मारता है.

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया. सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. भारत की कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी स्ट्राइक की. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई. इस कार्रवाई के बाद दुनिया के कई बड़े देश भारत की ताकत देख रहे हैं और लगातार भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर निगाह बनाए हैं.

आत्मरक्षा में उठाया गया कदम…(Operation Sindoor)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कई देशों ने इसकी निंदा की थी. भारत ने अपनी आत्मरक्षा में कदम उठाया और आतंकवाद के खात्मे के लिए बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. इस हमले में जैश का ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिया गया, जिसे खुद आतंकी मसूद अजहर ने खड़ा किया था. 

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह, मारा गया मसूद!

कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन (Operation Sindoor)

सूत्रों के अनुसार, भारत की इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है. अमेरिका ने इसे एक “जिम्मेदार और आत्मरक्षा में उठाया गया कदम” बताया है और पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी है. इस ऑपरेशन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आतंक के गढ़ में घुसकर करारा प्रहार करता है. नया भारत न सिर्फ अपने जवानों की शहादत का बदला लेता है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नेतृत्व भी दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel