24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: एयर मार्शल एके भारती ने बतायी पाकिस्तान की तबाही की कहानी

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रविवार को बताया कि किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. पाकिस्तान के किन-किन ठिकानों को निशाना बनाया गया और पड़ोसी देश को कितना नुकसान हुआ. सेना ने स्पष्ट कहा कि सेना को जो करना था, सो उसने किया. अगर आगे जरूरत पड़ी, तो फिर एक्शन लेंगे.

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने आक्रामक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया. इस ऑपरेशन के दौरान भारत के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया. भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों (सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख) के साथ डीजीएमओ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे पाकिस्तान को सेना ने धूल चटायी.

पाकिस्तान में सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां से भारत को नुकसान हो सकता था – एयर मार्शल

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां से भारत को नुकसान पहुंचाया जा सकता था. इसलिए भारत ने सिर्फ उन्हीं जगहों पर हमले का निशाना बनाया. ऐयर मार्शल ने कहा कि इसके लिए एक तेज, समन्वित, कैलिब्रेटेड हमले किेय गये. भारतीय वायुसेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर अपने एयर बेस, कमांड सेंटर, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को तैनात कर दिया.

पाकिस्तान के इन ठिकानों पर भारतीय सेना ने किया हमला

उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जो एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि भारत किसी की आक्रामकता बर्दाश्त नहीं करेगा. एके भारती ने कहा कि इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद में भी हमले किये गये. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इन ठिकानों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है और इससे भी बड़ी कार्रवाई करने की क्षमता है.’

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने लाहौर का रडार सिस्टम किया तबाह, 30-40 पाक सैनिक, 100 आतंकी ढेर, DGMO राजीव घई का बयान

Ceasefire: ‘अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel