Operation Sindoor Air Strike: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया. भारतीय द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक (Operation Sindoor Air Strike) ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है. लगातार हो रही सर्जिकल स्ट्राइक्स और एयर हमलों के कारण पाकिस्तान के कई संवेदनशील इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
भारत की कार्रवाई से आतंक के अड्डों का खात्मा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की. भारतीय खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी के आधार पर एयरफोर्स ने जैश के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य सिर्फ बदला लेना नहीं, बल्कि पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंक के अड्डों को खत्म करना था. वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तानी में अनिश्चितता का माहौल है. वहीं दोनों देशों की सेना हाई अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह, मारा गया मसूद!
पाकिस्तानी सेना ने भी की गोलाबारी (Operation Sindoor Air Strike)
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों में भारी गोलाबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने किए जिससे पाकिस्तान सहम गया.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?
हमले के बाद पाकिस्तान ने क्या कहा? (Operation Sindoor Air Strike)
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भी पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके अंदर घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर भारतीय हमले को “युद्ध जैसा कदम” बताया. शहबाज शरीफ ने लिखा, ‘चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: घर में घुसकर मारता है नया भारत…पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद दुनिया देख रही ताकत