24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: भारतीय सेना के ‘विध्वंसक’ से कांपा पाकिस्तान, गोलियों की बौछार से ‘मुनीर के कान’ में छेद, देखें Video

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी. गोलियों की बौछार और गोलों से पाक की छाती छलनी हो गई. ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने एक से बढ़कर एक हथियारों का प्रयोग किया. जिसकी मारक क्षमता देखकर पाकिस्तान कांप उठा. BSF ने एक-एक हथियारों को दिखाया और कैसे ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे, उसकी झलकी दिखाई.

Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ का प्रदर्शन किया. बीएसएफ के एक जवान ने बताया, “यह एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ है. इसकी रेंज 1300 मीटर और 1800 मीटर है. इस हथियार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के टावरों और बंकरों को नष्ट कर दिया था.”

ऑटोमेटिक ग्रेनेड सिस्टम से दुश्मन की चौकियां तबाह

बीएसएफ के एक जवान ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह ऑटोमेटिक ग्रेनेड सिस्टम दुश्मन की चौकियों, ठिकानों और उनके बुलेटप्रूफ वाहनों को नष्ट करने में बहुत सफल हथियार साबित हुआ. इसकी मारक क्षमता 1700-2100 मीटर है. इससे दागे गए ग्रेनेड का मारक क्षेत्र 10 मीटर है. इसकी मारक क्षमता बहुत प्रभावी है.”

स्वचालित ग्रेनेड लांचर से पाकिस्तानी चौकियों को बनाया गया निशाना

सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में दुश्मन की चौकियों को निशाना बनाने के लिए स्वचालित ग्रेनेड लांचर प्रणाली का प्रयोग किया. बीएसफ ने ग्रेनेड लांचर का प्रदर्शन किया और बताया, कैसे पाक पर कहर बनकर टूटे.

मीडियम मशीन गन से पाकिस्तान की छाती छलनी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट करने के लिए मीडियम मशीन गन का इस्तेमाल किया. एक बीएसएफ कर्मी ने बताया, “हमने इस मीडियम मशीन गन से पाकिस्तानी चौकियों और ड्रोन को नष्ट किया. यह प्रति मिनट 600-1000 राउंड फायर कर सकती है.”

एंटी-एयरक्राफ्ट गन से पाकिस्तानी टैंकों और ड्रोन को मार गिराया

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने 12.7 मिमी की एंटी-एयरक्राफ्ट गन का इस्तेमाल किया. एक बीएसएफ कर्मी ने बताया, “यह दुश्मन के टैंकों, शिविरों और ड्रोन को नष्ट कर सकती है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमने दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर दिया और उन्हें अपनी सीमा चौकियों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel