27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से देश भर में अलर्ट, कई फ्लाइटें रद्द

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक से देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो गई है, जिसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट ने बड़ा फैसला लिया है.

Operation Sindoor: पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना के सटीक हमलों से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. भारतीय सेना की तरफ से की गई इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस एयर स्ट्राइक से देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो गई है, जिसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट ने बड़ा फैसला लिया है. एयरलाइंस की तरफ से देश के चुनिंदा शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए उड़ान संबंधी सलाह जारी की है. (flights affected due to Indian air strike on pakistan)

इंडिगो की फ्लाइट्स प्रभावित

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया X के जरिए जानकारी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की वर्तमान स्थिति जरूर जांच लें. इसके अलावा, यह भी पोस्ट के जरिए यह भी कहा गया कि हवाई क्षेत्र से जुड़ी परिस्थितियों में बदलाव के कारण हमारी कई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें.

बीकानेर की हवाई उड़ानों पर पड़ा असर

इसके अलावा, वर्तमान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलते बीकानेर से संचालित होने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा है. ऐसे में पोस्ट में लिखा कि बीकानेर से आने और जाने वाली उड़ानें भी हवाई क्षेत्र संबंधी प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हैं. कृपया एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांचें. (indigo spicejet issued advisory for flights)

स्पाइसजेट एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स बंद

स्पाई जेट एयरलाइंस ने भी मौजूदा हालत को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि धर्मशाला  (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) समेत भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं, जिसकी वजह से प्रस्थान और आगमन की उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में यात्रा से शुरु करने से पहले एक बार स्थिति को जरूर जांच लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel