Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. अब जब ऑपरेशन सिंदूर के शुरू हुए एक महीना पूरा हो गया है, तो जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सेना, नौसेना और वायुसेना को हथियारों के भंडार को फिर से भरने की मंजूरी दे दी है. इसमें लॉजिस्टिक एम्युनिशन, तोप के गोले, कामिकाज़े ड्रोन और बियॉन्ड-विजुअल-रेंज मिसाइलें शामिल हैं. इन हथियारों ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर, यह दिखा दिया कि भारत के खिलाफ उठाया गया हर कदम करारा जवाब पाएगा.
वायु सेना ने पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट को किया नष्ट
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 से 10 मई के बीच इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चार चीनी फाइटर जेट और दो बड़े एयरक्राफ्ट को मार गिराया. इनमें C-130J और SAAB 2000 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम हो सकते हैं. इसके अलावा, दो F-16 विमान भी भारतीय वायुसेना की मिसाइल स्ट्राइक में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. भारत ने यह हमले पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर किए थे, जिनमें सरगोधा, रफीकी, जैकोबाबाद और नूर खान (रावलपिंडी) शामिल हैं.
भारत ने इन मिसाइलों का किया इस्तेमाल
भारत की राफेल फाइटर जेट, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और M777 हॉवित्जर तोपों ने ऑपरेशन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. रूस से खरीदी गई S-400 प्रणाली ने अकेले ही तीन पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया, जिनमें एक चीनी LY-80 रडार, दो अमेरिकी TPQ-43 रडार और एक HQ-9 फायर यूनिट शामिल है. पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान के पास दो HQ-9 सिस्टम हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास चार यूनिट्स हैं.
पाकिस्तान ने किया चीनी PL-15 मिसाइल का इस्तेमाल
पाकिस्तान ने चीनी PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसकी रेंज 180 किलोमीटर बताई जाती है. इसके अलावा HQ-9 डिफेंस सिस्टम की दो 250 किमी रेंज और दो 150 किमी रेंज यूनिट्स को मिलाकर हमला किया गया.
19 ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों से भारत ने दिया करारा जवाब
जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने 19 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से हमला किया. इसके अलावा फ्रांस की SCALP सबसोनिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. जवाब में पाकिस्तान ने चीनी JF-17 फाइटर्स से CM-400 AKG मिसाइलें दागीं, लेकिन भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
भारत के SCALP मिसाइल ने आतंकवादियों को घुटनों पर लाया
पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित YIHA ड्रोन और FATAH-1 रॉकेट का भी इस्तेमाल किया, लेकिन भारत की एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर तकनीक ने उन्हें या तो हवा में ही गिरा दिया या टारगेट पर पहुंचने से पहले निष्क्रिय कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों पर सीधे हमले किए. लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित मुख्यालय पर क्रिस्टल मेज़ मिसाइलें दागी गईं. वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के “मारकज़-ए-सुब्हान अल्लाह” ठिकाने को SCALP मिसाइलों से पूरी तरह तबाह कर दिया गया.
पाकिस्तन में ऑपरेशन बुनियान-उल-मरसूश के तहत किया था हमला
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनियान-उल-मरसूश नाम से भारत के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इसे केवल 8 घंटे में विफल कर दिया. हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत को 48 घंटे में झुका दिया.
ऑपरेशन सिंदूर जारी है
भारत के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.
यह भी पढ़े: Covid 19 Cases In India: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में एक्टिव केस 5700 के पार