22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : चारों आतंकियों को खोजकर मारो, पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला ने कहा

Operation Sindoor : पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला ने कहा, ‘उन चार आतंकवादियों का भी खात्मा किया जाए.’ भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (POK) में कई स्थानों पर हवाई हमले के बाद उसने यह बात कही है.

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (POK) में कई स्थानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली एक महिला ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल उन चार दहशतगर्दों का भी खात्मा किया जाना चाहिए जिन्होंने उनके पति की जान ली थी.

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के 58 साल के सुशील नथानियल भी शामिल थे. नथानियल की विधवा जेनिफर नथानियल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर इंदौर में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘‘जो हुआ, वह सही हुआ, लेकिन उन चारों (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल चार दहशतगर्द) का भी खात्मा किया जाना चाहिए.’’

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor Explained: भारत ने पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत का बदला कब, कहां और कैसे लिया, जानिए हर वो बात जो जानना चाहते हैं आप

मुझे बस हिसाब चाहिए : जेनिफर नथानियल

पति की मौत के शोक में डूबी महिला ने कहा, ‘‘इन चारों ने वह काम किया है जो एक जानवर भी नहीं करता. मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए. इन चारों को भी मरना चाहिए.’’ नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुना

 पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुना है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel