Operation Sindoor: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए दूसरा डेलिगेशन बुधवार को रात में रवाना हुआ. इस डेलिगेशन में 8 सदस्य हैं, जो विभिन्न दलों से हैं.
श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
यह प्रतिनिधिमंडल, जो सात में से एक है, का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं. इस 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, बीजद सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा के राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया और आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर भी शामिल हैं.
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj arrives at Delhi Airport, from where her all-party delegation will shortly leave for a visit to key partner countries to showcase India's continued fight against terrorism.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
This delegation, one of seven, is being led by Shiv Sena MP… pic.twitter.com/qzL5WlVWK6
इन देशों का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेंगे.
पहला बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान रवाना
जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए बुधवार को सुबह में जापान रवाना हुआ. यह प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा. झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.
भारती सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर लिया
पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था. पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 26 नागरिक मारे गए थे. सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेज रही है.