Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, “मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.” देखें वीडियो.
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband's death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our trust alive. This… pic.twitter.com/SbSsFcWU1k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सैन्य हमले “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत कड़ी कार्रवाई की. मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तोएबा व जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए. रक्षा मंत्रालय ने इसे केंद्रित और सीमित कार्रवाई बताया ताकि स्थिति न बढ़े. यह हमला भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का संकेत है, जिसमें दुश्मन को सटीक जवाब देने का संदेश दिया गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को “युद्ध की कार्रवाई” बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसका “उचित जवाब” देने का पूरा अधिकार है. भारत ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की जा रही थी.
यह भी पढ़ें : India Airstrikes on terrorist camps in Pakistan: भारत ने POK में की एयर स्ट्राइक, आतंक के 9 अड्डों पर बरसाया बम
मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” की बारीकी से निगरानी की
भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया, “किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.” सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” की बारीकी से निगरानी की.