23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Ban : ओटीटी पर लगेगा बैन? सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

OTT Ban : ओटीटी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है. कोर्ट ने मामले पर केंद्र से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका में कहा गया कि यदि अश्लील सामग्री के अनियंत्रित प्रसारण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सामाजिक मूल्यों, मानसिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा के संदर्भ में गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

OTT Ban : सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि ओटीटी, सोशल मीडिया मंचों पर अश्लील सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी याचिका बड़ी चिंता को उठाती है. कोर्ट ने केंद्र से कहा कि आपको इस बारे में कुछ करना चाहिए.

ओटीटी, सोशल मीडिया मंचों पर अश्लील सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम  कोर्ट से कहा कि कुछ नियमन अस्तित्व में हैं तथा कुछ और विचाराधीन हैं. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह या तो कार्यपालिका या विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि हम कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे हैं.

याचिका में ओटीटी को लेकर क्या की गई थी मांग?

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें केंद्र को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) और सोशल मीडिया मंचों पर अश्लील सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया. याचिका में आग्रह किया गया है कि इन प्लेटफार्म पर अश्लील सामग्री का प्रसारण प्रतिबंधित करने के लिए राष्ट्रीय सामग्री नियंत्रण प्राधिकरण का गठन करने के दिशा-निर्देश दिए जाने चाहिए. याचिका को न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए रखा गया था.

अश्लील सामग्री को लेकर क्या कहा गया याचिका में

याचिका में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे पेज और प्रोफाइल सक्रिय हैं जो बिना किसी नियंत्रण के अश्लील सामग्री प्रसारित कर रहे हैं. इसके अलावा, विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी सामग्री उपलब्ध है जिसमें बाल पोर्नोग्राफी के संभावित तत्व पाए जाते हैं. याचिका में कहा गया कि इस तरह की यौन विकृत सामग्री युवाओं, बच्चों और यहां तक कि वयस्कों के दिमाग को भी दूषित कर रही है. इससे विकृत और अप्राकृतिक यौन प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिसके चलते अपराध दर में भी बढ़ोतरी हो रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel