24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Attack : अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को घुमाया फोन, गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान

Pahalgam Attack : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, सीनेटर मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बातचीत की और पहलगाम हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया. रुबियो ने पाकिस्तान से भी बात की.

Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की है. रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों, उनके आकाओं, साजिश रचने वालों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए. खबर है कि रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की. रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से अपने बीच तनाव कम करने के लिए काम करने को कहा है.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान रुबियो ने पहलगाम हमले में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से बात रुबियो ने की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

गुरुवार सुबह एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने रुबियो के साथ पहलगाम हमले पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. इसके दोषियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.” ब्रूस ने एक बयान में कहा कि रूबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों को क्षेत्रीय तनाव कम करने को कहा है. दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बातचीत करने के लिए दोनों देशों को कहा गया है.

पाकिस्तान ने कहा– भारत उकसा रहा है

उधर, अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहबाज शरीफ ने रुबियो को पाकिस्तान की स्थिति से अवगत कराया, साथ ही भारत पर क्षेत्रीय तनाव को उकसाने का आरोप लगाया. बातचीत में पाकिस्तान ने अपनी चिंताएं और रुख स्पष्ट रूप से अमेरिकी पक्ष के सामने रखा.

यह भी पढ़ें : LOC Tension : समझाने पर भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, सातवें दिन एलओसी पर की फायरिंग, मिला करारा जवाब

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के उकसावे से पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ चल रहा अभियान प्रभावित हो सकता है. उन्होंने पहलगाम हमले से पाकिस्तान को जोड़ने के भारत के प्रयासों को खारिज किया. शरीफ ने इस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई. शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की कि वह भारत को भड़काऊ बयान देने से रोके, क्योंकि इससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel