24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack : हमले में शामिल एक आतंकी का घर बम से उड़ाया गया, दूसरे के घर पर चला बुलडोजर

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत लश्कर आतंकवादी का घर ध्वस्त कर दिया गया है. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया है. आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर आतंकवादी का घर शुक्रवार को कश्मीर में ध्वस्त कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्राल में आतंकी आसिफ के घर पर छापा मारा, जहां विस्फोटकों का जखीरा मिला. यहां धमाके की आवाज सुनाई दी. वहीं, आतंकी आदिल के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सुरक्षा बलों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे थे. सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह सतर्क हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया था जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल रही है.

दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आंतकी हैं

सुरक्षाबलों ने त्राल में जिन आतंकियों पर कार्रवाई की है, वे दोनों लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं. आतंकी 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में नजर आए थे. इनमें से एक का नाम आसिफ और दूसरे का आदिल है. हमले में शामिल इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : कश्मीरी गाइड ने छत्तीसगढ़ के बच्चों की जान बचाई, पढ़ें आतंकी हमले के वक्त कहां थे ये लोग

अब तक करीब 2000 लोगों से पूछताछ

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक करीब 2000 लोगों से पूछताछ की है. कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से 25 हिंदू थे और केवल एक आदिल शाह मुस्लिम था जो अनंतनाग का रहने वाला था. गुरुवार को ज्यादातर मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं ताकि इस हमले में शामिल सभी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel