22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack : भारत पहुंचे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप करेंगे बात

Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं. हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. वे जल्द ही पीएम मोदी से हमले को लेकर बात करेंगे. यह हमला 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है.

Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में आतंकी हमला हुआ. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब इस संबंध में खबर मिल तो वे एक्शन मोड में आ गए. प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक डिनर को छोड़ा और अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया. वे तुरंत भारत के लिए रवाना हो गए, जबकि पहले उनका बुधवार रात वापस लौटने का कार्यक्रम था. प्रधानमंत्री बुधवार सुबह भारत पहुंचे.

ट्रंप पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी से बात करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी. ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है.” अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.”

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची

मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जेद्दा पहुंचे मोदी ने कश्मीर की स्थिति का आकलन किया. इस वजह से वह क्राउन प्रिंस के साथ अपनी निर्धारित बैठक कम से कम दो घंटे की देरी से शुरू कर पाये. मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की, लेकिन आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके मंगलवार रात को स्वदेश लौटने का फैसला किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel