Pahalgam Terror Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने उन आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था. हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Pahalgam terror attack case | National Investigation Agency (NIA) has arrested two men for harbouring the terrorists who had carried out the horrendous attack that killed 26 innocent tourists and grievously injured 16 others. The two men – Parvaiz Ahmad Jothar from Batkote,…
— ANI (@ANI) June 22, 2025
पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है और यह भी पुष्टि की है कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.
Parvaiz and Bashir had knowingly harboured the three armed terrorists at a seasonal dhok (hut) at Hill Park before the attack, as per NIA investigations. The two men had provided food, shelter and logistical support to the terrorists, who had, on the fateful afternoon,… https://t.co/yR7emO5U6n
— ANI (@ANI) June 22, 2025
आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद इन्होंने दिया
एनआईए की जांच के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क में मौसमी ढोक (झोपड़ी) में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी. दोनों लोगों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद की सहायता प्रदान की थी, जिन्होंने हमले को अंजाम दिया. धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को चुन-चुन कर आतंकियों ने मारा. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है, 22 अप्रैल 2025 को दुनिया को हिला देने वाले हमले के बाद दर्ज किए गए आरसी-02/2025/एनआईए/जेएमयू मामले की आगे की जांच कर रही है.