24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म विशेष को आतंकियों ने बनाया निशाना, बोले राजनाथ- देंगे करारा जवाब, पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे

Pahalgam Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वो इस भुलावे में न रहे की उनको बख्श दिया जाएगा. उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि धर्म विशेष को निशाना बनाया गया है, हम इसका करारा जवाब देंगे. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे बैठे किरदारों को भी नहीं छोड़ी जाएगा.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से भयभीत नहीं हो सकता. राजनाथ सिंह ने कहा ‘मैं इस मंच से देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस घटना के जवाब में भारत सरकार हर वह कदम उठाएगी जो आवश्यक और उचित होगा.”

धर्म को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे. आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम न केवल उन लोगों का पता लगाएंगे जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया, बल्कि हम उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची. इस हमले को अंजाम देने वाले और साजिश रचने वाले दोनों को भारत आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने इस हमले को अत्यंत अमानवीय और कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस हमले से पूरा देश आहत हुआ है.

आतंकियों ने किया अमानवीय कृत- राजनाथ सिंह

मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह आतंकियों की इस करतूत के कारण देश ने अपने कई निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस घटना का दर्द पूरे देश में दिखाई दे रहा है. इस अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं. राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उन परिवारों के लिए गहरी संवेदना जताई जिनके परिजन इस हमले में मारे गए हैं. कश्मीर के पहलगाम शहर के पास बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. पुलवामा हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.

Also Read: Pahalgam Terror Attack: ‘आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा भारत’ अमित शाह ने अस्पताल में की पीड़ितों से मुलाकात

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel