24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए, विनय नरवाल की बहन ने रोते हुए कहा

Video : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हरियाणा के सीएम सैनी से कहतीं नजर आ रहीं हैं कि जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए. देखें वायरल वीडियो.

Video : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को हरियाणा के करनाल में अंतिम संस्कार किया गया. भावुक क्षणों में उनकी बहन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया जिसका वीडियो सामने आया है. इस घटना से पूरा परिवार और इलाका शोक में डूबा हुआ है. हजारों लोग नेवी लेफ्टिनेंट  को अंतिम विदाई देने पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान नरवाल की बहन उनसे कुछ कहतीं नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छोटी बहन भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और रोते हुए आरोप लगाया कि गोलियां लगने के बाद विनय नरवाल काफी देर तक जीवित थे, पर कोई मदद नहीं पहुंची. उसने कहा कि ‘जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए. इसपर सीएम सैनी ने जवाब दिया–जिसने मारा है…वो भी मरेगा. देखें वीडियो.

विनय नरवाल को पत्नी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस भावुक क्षण ने हर उपस्थित व्यक्ति की आंखें नम कर दीं. विनय और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. वहां बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही 26 वर्षीय विनय की निर्मम हत्या कर दी. गुरुग्राम निवासी हिमांशी पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें, हमें उन पर गर्व है और हम उन्हें सदा गौरवान्वित करते रहेंगे.”

यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel