27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनकर आए ये लोग, जान बचाने के लिए लगा दी अपने जान की बाजी

Pahalgam Terrorist Attack: ये कहानियां उन लोगों से जुड़ी है जिन्होंने आतंकी हमले के दौरान फरिश्ता बनकर पर्यटकों की जान बचाई और उनके सबसे बड़े संकट के समय मदद का हाथ बढ़ाया था. जो लोग आतंकियों की गोली से बच गए उन्होंने जब अपने बचने और बचाने वालों के बारे में बताया तो दुनिया दंग रह गई. अपनी जान की परवाह न करते हुए इन लोगों अनजान पर्यटकों की जिंदगी की रक्षा की.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी जब दनादन गोली चलाकर मासूम और निर्दोष पर्यटकों की जान ले रहे थे, उस समय कुछ लोग फरिश्ता बनकर सामने आए. एक खच्चर वाला जिसने पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी, एक गाइड जिसने 11 लोगों के एक परिवार को बचाया… ये तो महज एक बानगी है. अनगिनत स्थानीय निवासी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने कश्मीर के आतिथ्य को उस समय एक नया नाम दिया. मंगलवार को जब पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया तो ऐसे ही कई लोग फरिशता बनकर सामने आए और निर्दोष लोगों की जान बचाई.

पर्यटकों को बचाने के लिए कर दी खुद की जान कुर्बान

आतंकियों के हमले के बाद जब पीड़ितों की प्रारंभिक सूची सार्वजनिक की गई तो सैयद आदिल हुसैन शाह का नाम ही स्थानीय लोगों में से एक था. उनकी बहादुरी की जितनी तारीफ की जाए कम है. उनकी वीरता की कहानी सुनकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत हजारों लोग बुधवार को पहलगाम के एक गांव में उनके जनाजे में शामिल हुए. आदिल हुसैन अब खुद इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर कई पर्यटकों की जान बचा दी.

क्या हुआ था?

जब कौस्तुभ गनबोटे और संतोष जगदाले नामक दो पीड़ितों के परिवार हथियारबंद आतंकवादियों के सामने खड़े थे, तो 30 साल के खच्चर वाला आदिल हुसैन शाह ने उनसे पूछा कि वे निर्दोष लोगों को क्यों मार रहे हैं. आदिल आतंकियों के सामने ढाल बनकर खड़े हो गए. पर्यटकों की रक्षा करने के अत्यंत साहसी प्रयास में शाह ने हथियार छीनने की कोशिश भी की, हालांकि आतंकियों ने शाह की छाती में तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले बताया कि जब वे लोग इस अफरातफरी से बचकर निकले तो एक अन्य खच्चर वाले ने उनकी मदद की थी.

प्रत्यदर्शियों ने सुनाया पूरा हाल

इसी तरह पुणे से पहलगाम गईं असावरी ने बताया “मैंने हिम्मत जुटाई और अपनी मां और अन्य रिश्तेदार के साथ भागने में कामयाब रही. नीचे उतरते समय मेरी मां के पैर में चोट लग गई. एक खच्चर वाले ने हमें सहारा दिया और उम्मीद जगाई. वह हमें खच्चर पर बैठाकर हमारे चालक के पास तक ले गया.” न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक असावरी ने बताया कि उनके कैब चालक और खच्चर वाला “ईश्वर के भेजे गए फरिश्तों की तरह थे जो हमले के समय उनके साथ खड़े रहे. खच्चर वाले ने हमारा साथ नहीं छोड़ा, वह हमारे साथ था. उसने मेरी मां, एक रिश्तेदार और मुझे मौके से बचाया.”

नजाकत अहमद ने बचाई 11 पर्यटकों की जान

सैयद आदिल हुसैन शाह के चचेरे भाई नजाकत अहमद शाह भी घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने तीन बच्चों सहित 11 पर्यटकों की जान बचाई. नजाकत चार जोड़ों और तीन बच्चों को कश्मीर यात्रा के अंतिम चरण में बैसरन ले गए थे. समूह के उस स्थान से निकलने से ठीक पहले गोलियों की आवाज सुनकर नजाकत सचेत हो गए और वह दो बच्चों के साथ जमीन पर लेट गये. नजाकत ने बताया “मेरी पहली चिंता पर्यटक परिवारों की सुरक्षा थी. मैंने दोनों बच्चों को लिया और जमीन पर लेट गया. यह इलाका बाड़ से घिरा हुआ था, इसलिए भागना आसान नहीं था. मैंने एक छोटा सा रास्ता देखा और परिवारों से उस रास्ते से बाहर निकलने को कहा. उन्होंने मुझसे पहले बच्चों को बचाने को कहा. मैं दोनों बच्चों को लेकर उस रास्ते से निकल गया और पहलगाम शहर की ओर भागा.”

वापस आकर अन्य लोगों को निकाला

नजाकत अहमद चाहते तो वहां से भाग सकते थे लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद वह वापस मौके पर पहुंचे और बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. नजाकत के निस्वार्थ कार्य की कहानी तब सामने आई जब पर्यटकों में शुमार अरविंद अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नजाकत शाह के साथ अपनी और अपनी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा “आपने अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी जान बचाई, हम नजाकत भाई का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे.”

आपने मानवता को जिंदा रखा- पर्यटक

एक अन्य पर्यटक कुलदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा “नजाकत भाई, आपने उस दिन न केवल मेरी जान बचाई, बल्कि आपने मानवता को भी जिंदा रखा. मैं आपको जीवन भर नहीं भूलूंगा.” इसी तरह टूरिस्ट गाइड साजद अहमद भट ने भी पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. एक बच्चे को अपनी पीठ पर लेकर पहाड़ से नीचे उतरते हुए उनके वीडियो काफी प्रसारित हुए.

Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में 4 संदिग्धों की तलाश में सुरक्षाबल, सर्च ऑपरेशन जारी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel