Pahalgam: 14 जून को जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर में 8 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की. फिर से खोले गए स्थलों में बेताब घाटी, वेरीनाग, कोकरनाग और पहलगाम शहर के पार्क अचबल गार्डन शामिल हैं. इस बड़े फैसले के बाद पहलगाम में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पहलगाम से कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसमें पर्यटक हंसते-खिलखिलाते हुए फोटो ले रहे हैं और घुम रहे हैं.
#WATCH | Pahalgam, Jammu and Kashmir: On June 14, Lieutenant Governor Manoj Sinha announced the reopening of eight tourist spots in Kashmir. The reopened spots include Betaab Valley, Verinag, Kokernag and Achabal Gardens, parks in Pahalgam town.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
Residents, local MLAs and… pic.twitter.com/eoKQhdyTJe
कश्मीर आपके शहरों और घरों जितना ही सुरक्षित है : अल्ताफ बुखारी
कश्मीर में पार्कों को फिर से खोलने पर अपनी पार्टी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा, “यह एक स्वागत योग्य कदम है. यह पूरे देश को एक सकारात्मक संदेश देता है कि कश्मीर अब सामान्य है. मैं लोगों से कश्मीर आने की अपील करता हूं. यह आपके शहरों और घरों जितना ही सुरक्षित है.”
#WATCH | Jammu and Kashmir: Altaf Kaloo, MLA Pahalgam says, "…The places have opened and the Amarnath Yatra is also going to start soon. This is a positive thing. In the coming time, all other tourist places will also open. The number of tourists has started increasing, which… https://t.co/ledHmbPv2t pic.twitter.com/Y51WTXWNQY
— ANI (@ANI) June 15, 2025
आने वाले समय में सभी अन्य पर्यटन स्थल भी खुल जाएंगे : अल्ताफ कालू
पहलगाम के विधायक अल्ताफ कालू ने कहा, “…स्थान खुल गए हैं और अमरनाथ यात्रा भी जल्द ही शुरू होने वाली है. यह एक सकारात्मक बात है. आने वाले समय में सभी अन्य पर्यटन स्थल भी खुल जाएंगे. पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है, जो एक सकारात्मक संकेत है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को हमारा संदेश है कि यात्रा को सफल बनाना हमारा कर्तव्य है.”