23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से दोस्ती निभाएगा अमेरिका, तुलसी गबार्ड का बड़ा ऐलान- पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने में US करेगा मदद

Pakistan Behind Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर दूरिया बढ़ गई है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. वहीं अमेरिका अब पूरी तरह भारत के समर्थन में खड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा कि हम आतंकियों को दबोचने में भारत की मदद करेंगे.

Pakistan Behind Pahalgam: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार को कहा कि भारत पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश कर रहा है और अमेरिका इसमें उसके साथ है. उन्होंने साफ कर दिया कि अमेरिकी आतंकियों को दबोचने में भारत की मदद करेगा. तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

आतंकियों को दबोचने में भारत की मदद करेगा अमेरिकी- तुलसी गबार्ड

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं.”

भारत के साथ खड़ा है अमेरिका- तुलसी गबार्ड

तुलसी गबार्ड ने कहा कि उनकी मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हम हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने में भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया था.

आतंकियों ने 26 लोगों की कर दी थी हत्या

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पहलगाम में हुए हमले को 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इस हमले के बाद भारत ने आतंकियों की मदद के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. 48 घंटों के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा गया है. इसके अलावा भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया है. सिंधु जल समझौते को भी भारत ने निलंबित कर दिया है.

Also Read: सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘हम कभी भी सिंधु जल समझौता…’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel