24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एक्टिव की

Pakistan Firing : भारत ने 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमलों को विफल किया है. शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान ने भारत पर निशाना साधने की कोशिश की. इन हमलों को विफल कर दिया गया. इस बीच एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है जो उधमपुर का है. देखें वीडियो.

Pakistan Firing : पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किये. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करते हुए लिखा गया–जम्मू और कश्मीर का यह वीडियो है. उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार धमाके के बाद धुआं उठता दिखाई दे रहा है. हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं. एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी गोलीबारी चल रही है. सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है. देखें वीडियो.

इन इलाकों में किए गए ड्रोन से हमले के प्रयास

पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये. हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा. पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नहीं है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गये. इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं.

Image 48
Pakistan firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एक्टिव की 3

स्थिति नियंत्रण में : रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गये. घायलों को चिकिस्ता सहायता प्रदान की गयी है. क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने खाली करवा लिया है. स्थिति नियंत्रण में है और जहां भी आवश्यकता है तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय ने सलाह दी है कि नागरिकों विशेषकर सीमाओं के पास रहने वालों को घरों के भीतर रहना चाहिए, अनवाश्यक आवागमन सीमित कर देना चाहिए. स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने से बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में धमाके सुने गए और सायरन बजने लगे, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए और उन्हें निष्प्रभावी करने की कोशिश की जा रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel