23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले NDA की चौंकाने वाली जीत, बिना लड़े जीत ली 325 सीटें

Panchayat Election: असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर NDA की जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस जीत को राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा और ऐतिहासिक मौका बताया है.

Panchayat Election: बीजेपी ने इस वर्ष असम में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ही अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 18 अप्रैल को एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने एलान करते हुए कहा कि बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को असम पंचायत चुनाव में 325 सीटों पर जीत मिल चुकी है. इसकी जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर दी.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट में क्या लिखा?

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अब तक मिली जानकारी के अनुसार, NDA ने 37 जिला परिषद सीटें (जिसमें 35 BJP और 2 AGP) और 288 अंचलिक पंचायत सीटें (259 BJP और 29 AGP) बिना किसी विरोध के अपने नाम कर ली हैं.’

राज्य की जनता का NDA पर भरोसा बढ़ा

उन्होंने इसे असम के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा और ऐतिहासिक मौका बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘राज्य की जनता का NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है.’

आंकड़े बढ़ने की उम्मीद

उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा को उम्मीद है कि जब चुनाव के बाकी नतीजे सामने आएंगे, तब यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा. पार्टी का दावा है कि NDA इस बार पंचायत चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.’

असम के मुख्यमंत्री ने इस जीत के लिए असम की जनता का धन्यवाद किया है और अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना भी की है.

यह भी पढ़ें- Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे

यह भी पढ़ें Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel