24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम पंचायत चुनाव में NDA की बंपर जीत, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक

Panchayat Election Assam: असम पंचायत चुनाव में एनडीए की सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बताया है. इस बड़ी जीत के एनडीए गदगद है. सीएम हिमंता ने असम के लोगों का धन्यवाद किया है.

Panchayat Election Assam: असम पंचायत चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत दर्ज की है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि एनडीए ने जिला परिषद चुनावों में 76.22 फीसदी मतदान के साथ जीत दर्ज कर ली है. एनडीए को 397 सीटों में से 300 सीटों पर जीत मिली है. जबकि आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट के साथ 2,192 सीटें में से 1436 सीटें हासिल हुई हैं. इस जीत से एनडीए गदगद है.

अमित शाह ने जीत को बताया ऐतिहासिक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत को ऐतिहासिक करार दिया है. उस प्रचंड जीत के लिए अमित शाह ने मंगलवार को राज्य के लोगों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को हासिल समर्थन की पुष्टि है. शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा “पंचायत चुनाव 2025 में NDA को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं.”

अमित शाह ने दी जीत की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के विकास के संदेश को घर-घर पहुंचाने के उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी. शाह ने कहा “हम सब मिलकर सभी के लिए एक विकसित असम का निर्माण करेंगे.”

सीएम हिमंता ने कहा- धन्यवाद असम

एनडीए की बंपर जीत के बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा “धन्यवाद, असम! पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, टीम एनडीए ने असम पंचायत पोल 2025 में व्यापक जीत हासिल की है. लोगों का जनादेश हमारे कल्याणकारी शासन का एक शानदार समर्थन और 2026 की ओर बढ़ने के लिए विश्वास का एक मजबूत प्रदर्शन है. इस अभियान के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष का आभार जताया है.”

Also Read: ‘घर में घुसकर मारेंगे, नहीं मिलेगा बचने का मौका…’, आदमपुर में गरजे पीएम मोदी, कहा- भारत पक्का जवाब देगा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel