23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Monsoon Session : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा, खरगे बोले-पहलगाम आतंकी नहीं पकड़े गए

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. यह 21 अगस्त तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "सभी दलों के अपने-अपने एजेंडे होते हैं, दल हित में उनके मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलने चाहिए."

Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए दोनों सदनों में नारेबाजी की. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगत कर दी गई. इसके बाद जब दोबारा सत्र की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा.

इसपर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह व्यवहार सही नहीं है. सदन को चलने दिया जाना चहिए. रिजिजू ने कहा कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की ढाई बजे मीटिंग होनी है. विपक्ष जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है वहां लेकर आए. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है. हंगामा नहीं थमने पर स्पीकर ने कार्यवाही एक बार फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

आपको नोटिस देना चाहिए : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा में विपक्षी सांसदों के विरोध पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,  “आपको नोटिस देना चाहिए और जो भी मुद्दा है, वह प्रश्नकाल के बाद चर्चा के लिए लिया जाएगा. पहले दिन सदन को सुचारू रूप से चलना चाहिए और एक अच्छी बहस होनी चाहिए.  मैं हर सांसद को पूरा समय और अवसर दूंगा.” उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने और सकारात्मक चर्चा की अपील की.

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले दिन ऐसा आचरण सही नहीं है. ये तरीका उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को पर्याप्त समय मिलेगा. संसद में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए. स्पीकर के समझाने के बाद भी विपक्ष के सांसद नहीं माने. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है.

राज्यसभा में भी हंगामा

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक 11 बजकर 46 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकी अब तक न तो पकड़े गए हैं और न ही मारे गए. उन्होंने कहा कि खुद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जम्मू-कश्मीर में खुफिया तंत्र की विफलता को स्वीकार किया है. खरगे ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया. इन सभी मुद्दों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग नहीं रही. हम पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा करेंगे और सभी बिंदु देश के सामने रखेंगे.

दोबारा राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस सदस्यों ने राज्यसभा से वाकआउट कर दिया.

संसद का मानसून सत्र विजयोत्सव : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले कहा कि संसद का मानसून सत्र विजयोत्सव है. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा. सेना ने करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो ‘‘रेड कॉरिडोर’’ थे वह आज ‘‘ग्रीन, ग्रोथ जोन’’ में परिवर्तित हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहराया है. कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसदी के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है. भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

वेणुगोपाल ने लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) दिया है. इसमें उन्होंने “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण गंभीर सुरक्षा चूक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न विदेश नीति से जुड़े प्रभावों” पर चर्चा की मांग की है. यह मुद्दा संसद के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक विषयों में से एक माना जा रहा है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मानसून सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“सरकार को जवाब देना चाहिए. तभी हमें उनकी उपलब्धियों का पता चलेगा. तभी हमें यह भी मालूम होगा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों के शव कहां पड़े हैं.” उन्होंने आगे कहा,  “देश में इस समय विचारधाराओं की एक लड़ाई चल रही है. एक तरफ वह विचारधारा है जो सत्ता में है, और दूसरी तरफ वह विचारधारा है जिसका वाहक राहुल गांधी हैं.”

यह भी पढ़ें : हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र, पढ़ें नीरजा चौधरी का लेख

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel