23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखेंगे जयशंकर और नड्डा

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र के आठवें दिन 30 जुलाई को राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राज्यसभा के नेता जे. पी. नड्डा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. बहस की शुरुआत जयशंकर करेंगे. वहीं, चर्चा का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से हो सकता है.

Parliament Monsoon Session 2025:  संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस का दौर जारी है. बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और राज्यसभा के नेता जगत प्रकाश नड्ड इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे. जबकि जेपी नड्डा करीब 3 बजे बोलेंगे. चर्चा का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से हो सकता है.

बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस विषय पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की थी. जयशंकर ने बताया कि हमले के बाद भारत की कूटनीति की प्राथमिकता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी बात मजबूती से रखना था. उन्होंने कहा कि हमारे सामने उस वक्त चुनौती यह थी कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का सदस्य था जबकि भारत नहीं था.

पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को सेना ने किया ढेर

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने उन तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है जो पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में शामिल थे. उन्होंने संसद में कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की मौत हुई थी. इसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने चुन-चुन कर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट किया और 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

यह भी पढ़े: Parliament Operation Sindoor Debate: ‘मैं सीना ठोक कर कहता हूं कि भारत ने जीता है’, बोले संबित पात्रा- आगे तांडव होगा

यह भी पढ़े: Heavy Rain: अगले 7 दिन इन राज्यों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश, IMD अलर्ट जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel