Parliament Operation Sindoor Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं, जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं. उन्होंने कहा, ये आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का सत्र है. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की शौर्य गाथा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह विजयोत्सव आतंकी मुख्यालय को मिट्टी मिलाने और सिंदूर का सौगंध पूरा करने का है. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था, जो ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा हुआ. हमने आतंकवादियों को कल्पना से भी परे सजा दी. हमने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी थी.
22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया: पीएम मोदी
लोकसभा में प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 22 अप्रैल का बदला भारतीय सेना ने 22 मिनट में ले लिया. पीएम मोदी ने कहा, “हमने मारा, पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया.” ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया कि आतंक के आकाओं और पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच के समन्वय ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. भारत ने सिद्ध कर दिया कि ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग’ अब नहीं चलेगी और इसके सामने भारत नहीं झुकेगा. पीएम मोदी ने कहा गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
#WATCH ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में एक बड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने परमाणु धमकी देना शुरू कर दिया। 6-7 मई की मध्यरात्रि को, भारत ने ठीक वैसा ही कदम उठाया जैसा… pic.twitter.com/QGyeoUn0eM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
भारत में दंगे फैलाने की साजिश नाकाम हुई : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी. ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था. ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कहा था कि यह भारत के ‘विजयोत्सव’ का एक सत्र है…जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा – ये ‘विजयोत्सव’ आतंकवादी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं.”