24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Session: ‘क्या बाकी बचे भारतीयों को भी ऐसे ही भेजेगी सरकार’ राज्यसभा में रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल

Parliament Session: भारत लाए गए अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर सदन में हंगामा मचा है. विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रही है.

Parliament Session: अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर सदन में भारी हंगामा चल रहा है. विदेश मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कड़ा सवाल पूछा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमला करते हुए विदेश मंत्री के बयान पर सवाल उठाया है और अमेरिकी नागरिकों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विदेश मंत्री के बयान पर तीखा हमला करते हुए सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से अमेरिका से वापस भेजने की प्रक्रिया पर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि 40 घंटे की यात्रा, एक टॉयलेट और महिलाओं सहित भारतीय नागरिकों को हाथ में हथकड़ी और पांव में जंजीर डालकर भारत भेजा गया, जो भारत मां के सीने को छलनी करने जैसा है.

विदेश मंत्री 3:30 बजे भारतीयों के निर्वासन के बारे में लोकसभा को संबोधित करेंगे

राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 3:30 बजे अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के बारे में सदन को संबोधित करेंगे. लोकसभा में सहयोग के लिए अध्यक्ष की अपील के बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद कार्यवाही एक बार फिर 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel