23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Special Session : पीएम मोदी ने सेंट्रल हाॅल में कहा-पुरानी संसद को संविधान संसद कहा जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में बनने वाला हर कानून, संसद में होने वाली हर चर्चा, संसद से जाने वाला हर संकेत, इंडियन इंस्पिरेशन को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए.

Parliament Special Session : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाॅल में कहा कि संसद भवन का ये केंद्रीय कक्ष कई भावनाओं से भरा है. यह हमें भावुक भी करता हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज इस भवन में संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन है. इस भावुक क्षण में हमें कई बातें याद आ रही हैं. सेंट्रल हाॅल में 1947 में अंग्रेजी हुकुमत ने सत्ता का हस्तांतरण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी संसद को संविधान संसद का नाम दिया जा सकता है. यह भवन हमारे लिए हमेशा आदरणीय रहेगा.

भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में बनने वाला हर कानून, संसद में होने वाली हर चर्चा, संसद से जाने वाला हर संकेत, इंडियन इंस्पिरेशन को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए. आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. आज जबकि हम संसद के पुराने भवन से नए भवन में जा रहे हैं, हम सबके अंदर भारत को विकसित देश बनाने की इच्छा है. आज भारत नई चेतना के साथ पुनर्जागृत हो चुका है. विश्व भारत की इस बढ़ती ताकत को समझ चुका है और वे भारत की ओर देख रहे हैं. पीएम मोदी ने कि मेरा विश्वास है देश जिस दिशा में चल चुका है, इच्छित परिणाम जल्द मिलेंगे. हम गति जितनी तेज करेंगे, परिणाम उतनी जल्दी मिलेगा.

हम एक भाग्यशाली वक्त में पैदा हुए

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम एक भाग्यशाली वक्त में पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस संसद ने चार हजार से अधिक कानून पारित किए हैं. यह वही संसद है जिसने आर्टिकल 370 को हटाया. यह वही संसद ने जिसने मुसलमान बहू-बेटियों को तीन तलाक से मुक्ति दी है. ऐसी कई महत्वपूर्ण कामों में संसद की भूमिका अहम रही है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के 140 करोड़ देशवासियों को गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं भी दीं.

Also Read: Parliament Special Session Live: सेंट्रल हाॅल में पीएम मोदी ने कहा-भारत को अब बड़े कैनवाॅस पर काम करना होगा

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel