24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Winter Session: पीएम मोदी लोकसभा को कर सकते हैं संबोधित, बिरला की बैठक के बाद विपक्ष बहस के लिए तैयार

Parliament Winter Session: संसद की शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी जोरदार हंगामा हुआ, जिससे संसद की कार्यवाही नहीं हो पाई. इस बीच सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की.

Parliament Winter Session: संसद में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बात की. बैठक के बाद विपक्षी दल के नेता बहस के लिए तैयार हो गए. सभी दल ने शांति से सदन चलाने पर सहमत भी हुए.

संविधान पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

ओम बिरला की सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, आज स्पीकर के साथ सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई. पिछले कुछ दिनों से संसद में गतिरोध चल रहा है, इस पर सभी ने अपनी चिंता व्यक्त की है. हमने भी कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधि भारत की संसद में अपनी बात रखने आते हैं और पिछले कई दिनों से संसद का न चलना ठीक नहीं है. इसे सभी ने माना. विपक्ष की ओर से कई मांगें रखी गई हैं. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सामने संविधान पर चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा गया था. सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है.

13-14 दिसंबर संविधान पर होगी चर्चा

किरेन रिजिजू ने बताया, 13-14 दिसंबर को हम संविधान पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले लोकसभा में चर्चा होगी. सभी ने इसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी.

लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

सर्वदलीय बैठक के बाद खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि डेट कन्फर्म नहीं है कि पीएम किसी दिन सदन को संबोधित करने वाले हैं.

स्पीकर बोले- संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना ठीक नहीं

स्पीकर ओम बिरला ने सभी दल के नेताओं से कहा कि “अगर कोई मुद्दा उठाना चाहता है तो उसके लिए नियम है. आप इसके लिए नोटिस दे सकते हैं, लेकिन संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना ठीक नहीं है”. किरेन रिजिजू ने बताया, स्पीकर की बातों को सभी ने स्वीकार किया है. यह अच्छी बात है कि सभी ने स्वीकार किया है कि कल से चर्चा होगी.

मंगलवार को पहला विधेयक पारित करेगी मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद बताया, मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के बाद पहला विधेयक पारित किया जाएगा. राज्यसभा में भी सूचीबद्ध कार्य पारित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर सभी विपक्षी सांसदों और नेताओं से अपील करता हूं कि आज जो भी समझौते हुए हैं – हमें संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहिए. कल से संसद सुचारू रूप से चलेगी – ऐसी सहमति बनी है. मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा.

बिरला की बैठक में ये हुए शामिल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को दोपहर में अपने कक्ष में सभी सदनों के नेताओं की बैठक बुलाई. जिसमें लावु श्रीकृष्ण देवरायलु – टीडीपी, गौरव गोगोई – कांग्रेस, टी आर बालू – डीएमके, सुप्रिया सुले – एनसीपी, धर्मेंद्र यादव – एसपी, दिलेश्वर कामैत – जेडी (यू), अभय कुशवाह – राजद, कल्याण नर्जी – टीएमसी, अरविंद सावंत – शिवसेना (यूबीटी) और के राधाकृष्णन – सीपीआई (एम) ने हिस्सा लिया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel