23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ना कोई स्पीच ना कोई फेयरवेल, फिर कैसे कह दें ऑल इज वेल?’ धनखड़ के इस्तीफे पर पवन खेड़ा का तंज

Pawan Khera On Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं इसकी वजह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के अलावा कुछ और भी तो नहीं है. एक समय धनखड़ को पद से हटाने के लिए महाभियोग लाने वाली कांग्रेस पार्टी अब उनके इस्तीफे के बाद सरकार पर हमला कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार पर तंज कसा है.

Pawan Khera On Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है. खेड़ा ने धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग और उन्हें कोई फेयरवेल नहीं दिए जाने पर सवाल पूछा. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ना कोई स्पीच ना कोई फेयरवेल, फिर कैसे कह दें ऑल इज वेल?’.

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’

इसे भी पढ़ें: धनखड़ के वे बयान जिसने सबको हिलाकर रख दिया, जज, न्यायपालिका, ट्रंप यहां तक सरकार पर भी बरसे

धनखड़ को पद क्यों छोड़ना पड़ा?, सरकार से सवाल पूछ रही कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उपराष्ट्रपति का त्यागपत्र देखा है. उन्होंने सरकार का आभार जताया है. लेकिन सरकार ने कोई टिप्पणी नहीं की. सरकार को कम से कम उनका धन्यवाद करना चाहिए था. वह इसके हकदार हैं.’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जगदीप धनखड़ के जबरन इस्तीफे के संबंध में प्रधानमंत्री के पोस्ट ने रहस्य को और बढ़ा दिया है. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री कुछ अधिक उदार हो सकते थे, आख़िरकार, वह दोहरे मापदंड के महारथी हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि एक किसान पुत्र को सम्मानजनक विदाई से भी वंचित किया जा रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel