Pawan Khera On Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है. खेड़ा ने धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग और उन्हें कोई फेयरवेल नहीं दिए जाने पर सवाल पूछा. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ना कोई स्पीच ना कोई फेयरवेल, फिर कैसे कह दें ऑल इज वेल?’.
धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’
ना कोई स्पीच, ना कोई फेयरवैल
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 22, 2025
फिर कैसे कह दें, ऑल इज वैल? https://t.co/7bj5xQLLGG
इसे भी पढ़ें: धनखड़ के वे बयान जिसने सबको हिलाकर रख दिया, जज, न्यायपालिका, ट्रंप यहां तक सरकार पर भी बरसे
धनखड़ को पद क्यों छोड़ना पड़ा?, सरकार से सवाल पूछ रही कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उपराष्ट्रपति का त्यागपत्र देखा है. उन्होंने सरकार का आभार जताया है. लेकिन सरकार ने कोई टिप्पणी नहीं की. सरकार को कम से कम उनका धन्यवाद करना चाहिए था. वह इसके हकदार हैं.’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जगदीप धनखड़ के जबरन इस्तीफे के संबंध में प्रधानमंत्री के पोस्ट ने रहस्य को और बढ़ा दिया है. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री कुछ अधिक उदार हो सकते थे, आख़िरकार, वह दोहरे मापदंड के महारथी हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि एक किसान पुत्र को सम्मानजनक विदाई से भी वंचित किया जा रहा है.