Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कुछ ही समय में सबका ध्यान आकर्षित कर लेते हैं. इस बार एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपने कमरे में नजर आ रही है. लड़की ने सिर पर चुनरी ओढ़ रखी है और जैसे ही उसने चुनरी हटाई, उसने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, “अभिषेक अब तो मैंने तेरे नाम की चुनरी भी ओढ़ ली है, अब तो आजा यार शादी कर लें दोनों, अभिषेक.” और फिर वीडियो खत्म हो जाता है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘creatingviral’ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खूब वायरल है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘नेक्स्ट लेवल कंटेंट’. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेतहाशा हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
वहीं कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “डिलीट कर दे, 10 लोग भेज चुके हैं.” दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए पूछा, “नाम बदलने का फॉर्म कहां मिलता है?” तीसरे यूजर ने कहा, “अभिषेक नाम के समाज में डर का माहौल है. ” वहीं कुछ यूजर्स ने अपने अभिषेक नाम के दोस्तों को टैग करते हुए वीडियो पर मजे भी लिए हैं.अब तक इस वीडियो को 34 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो हर बार नई हंसी और मजाक का कारण बनते हैं.