Petrol-Diesel in Delhi : 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर 1 जुलाई, 2025 से ईंधन प्रतिबंध लागू हो गया है. दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर भी लगाए गए हैं. ईएलवी के मालिकों को चालान भी जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. यहां पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक शख्स ने कहा, “यह सरकार द्वारा की गई एक अच्छी पहल है. इससे प्रदूषण खत्म हो जाएगा,” देखें वीडियो.
VIDEO | Fuel ban for end-of-life vehicles (ELVs)- 15-year-old petrol and 10-year-old diesel vehicles from July 1, 2025. CCTV cameras and speakers have also been installed at petrol pumps in Delhi. Challans are also being issued to the owners of ELVs.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2025
Visuals from a petrol pump… pic.twitter.com/r3q1sw8e73
गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल–डीजल
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के अनुरूप एक जुलाई यानी मंगलवार से पूरी दिल्ली के पेट्रोल पंप अब परिचालन मियाद पूरी कर चुके (ईओएल) गाड़ियों को पेट्रोल–डीजल नहीं मिलेंगे. इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है. पुलिसकर्मी सुबह से ही पेट्रोल पंप में नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में 350 पेट्रोल पंपों पर निगरानी
प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में 350 पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखी जा रही है. 1 से 100 नंबर तक के पंपों पर दिल्ली पुलिस और 101 से 159 तक के पंपों पर परिवहन विभाग की 59 टीमें तैनात किए गए हैं. पुराने डीजल (10 साल) और पेट्रोल (15 साल) वाहनों को ईंधन भरने से रोका जा रहा है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे यातायात कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन को जब्त कर लिया जाए और परिचालन मियाद पूरी कर चुके वाहन के मालिक का चालान काटा जाए.’’