24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol-Diesel in Delhi : पेट्रोल पंप में नहीं मिल रहा पेट्रोल–डीजल, काटा जा रहा है चालान

Petrol-Diesel in Delhi : सीएक्यूएम के निर्देश पर गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकारी मंगलवार से सख्ती बरत रहे हैं. इसके लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी कर्मचारियों के साथ मिलकर एक विस्तृत योजना बनाई है. नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Petrol-Diesel in Delhi : 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर 1 जुलाई, 2025 से ईंधन प्रतिबंध लागू हो गया है. दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर भी लगाए गए हैं. ईएलवी के मालिकों को चालान भी जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. यहां पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक शख्स ने कहा, “यह सरकार द्वारा की गई एक अच्छी पहल है. इससे प्रदूषण खत्म हो जाएगा,” देखें वीडियो.

गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल–डीजल

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के अनुरूप एक जुलाई यानी मंगलवार से पूरी दिल्ली के पेट्रोल पंप अब परिचालन मियाद पूरी कर चुके (ईओएल) गाड़ियों को पेट्रोल–डीजल नहीं मिलेंगे. इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है. पुलिसकर्मी सुबह से ही पेट्रोल पंप में नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में 350 पेट्रोल पंपों पर निगरानी

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में 350 पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखी जा रही है. 1 से 100 नंबर तक के पंपों पर दिल्ली पुलिस और 101 से 159 तक के पंपों पर परिवहन विभाग की 59 टीमें तैनात किए गए हैं. पुराने डीजल (10 साल) और पेट्रोल (15 साल) वाहनों को ईंधन भरने से रोका जा रहा है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे यातायात कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन को जब्त कर लिया जाए और परिचालन मियाद पूरी कर चुके वाहन के मालिक का चालान काटा जाए.’’

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel