27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Phangnon Konyak: ‘राहुल गांधी मेरे करीब आए, मैं असहज हो गई’, BJP महिला सांसद ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Phangnon Konyak: बीजेपी की महिला सांसद ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है.

Phangnon Konyak: बीजेपी की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा सभापति से शिकायत की है और खुद के संरक्षण मांगा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा – “विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे करीब आए. जिससे मैं असहज हो गई. मुझे यह पसंद नहीं आया. उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए.

Phangnon Konyak: बीजेपी महिला सांसद ने राज्यसभा के सभापति से राहुल गांधी की शिकायत की

बीजेपी महिला सांसद एस फागनोन कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में लिखा है, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेरे सम्मान और स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है.”

Phangnon Konyak ने सुनाई आपबीती

बीजेपी सांसद एस फागनोन कोन्याक ने घटना के बारे में पूरी कहानी सुनाई, बताया – “संसद सदस्य (राज्यसभा) माननीय डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे. मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में तख्ती लिए खड़ी थी. सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए एक रास्ता बनाया हुआ था. अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी और अन्य पार्टी के सदस्य मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था. उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और वे मेरे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ. मैं भारी मन से एक तरफ हट गई और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.”

Phangnon Konyak
Phangnon konyak: 'राहुल गांधी मेरे करीब आए, मैं असहज हो गई', bjp महिला सांसद ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप 3

Also Read: BJP vs Congress: ‘राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया’, कांग्रेस पर बीजेपी का जोरदार अटैक

बीजेपी महिला सांसद ने मांगी सुरक्षा

बीजेपी सांसद ने कहा, “मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं. मेरे सम्मान और स्वाभिमान को विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने बहुत ठेस पहुंचाई है. माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपसे सुरक्षा की मांग करती हूं.”

शिवराज बोले – राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, “राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. हमारी आदिवासी सांसद फंगनोन कोन्याक ने जो भी कहा, उससे हम बहुत दुखी हैं. उन्होंने राज्यसभा के स्पीकर से शिकायत की है. उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. स्पीकर ने कहा कि वे रोते हुए उनके पास आईं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel