PM Modi 5 Countries Foreign Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 से एक अहम अंतरराष्ट्रीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं. जो 9 जुलाई तक चलेगा. इस एक सप्ताह की यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे. दो महाद्वीपों को कवर करने वाली इस विदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के रणनीतिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना है.
30 साल बाद कोई भारतीय पीएम पहुंचेगा घाना
पीएम मोदी की यह यात्रा घाना से शुरू होगी, जहां वे 2 और 3 जुलाई को वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. भारत और घाना के बीच लंबे समय से व्यापारिक और राजनीतिक संबंध हैं. भारत की कई कंपनियां घाना में कृषि, निर्माण, आईटी और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश कर रही हैं. दोनों देशों के बीच 3.1 बिलियन डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार होता है, जिसमें सोने का आयात प्रमुख है.
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात
4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे. यह देश भारत से गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव रखता है, क्योंकि यहां 40-45% आबादी भारतीय मूल की है. इस यात्रा के दौरान भारत के UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम के विस्तार पर भी चर्चा होगी, जिसे त्रिनिदाद ने कैरिबियन में सबसे पहले अपनाया है.
अर्जेंटीना में निवेश और ऊर्जा पर बात
त्रिनिदाद के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना जाएंगे, जहां भारत ने अब तक 1.2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. यहां उनकी चर्चा का फोकस आर्थिक साझेदारी, रक्षा सहयोग, खनिज, ऊर्जा और विज्ञान जैसे क्षेत्रों पर रहेगा.
ब्राजील में BRICS सम्मेलन वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा
5 से 8 जुलाई तक पीएम मोदी ब्राजील में रहेंगे, जहां वे BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्राजील यात्रा होगी. सम्मेलन के दौरान वे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुलाकात करेंगे और जलवायु परिवर्तन, एआई, वैश्विक सुरक्षा, स्वास्थ्य और यूएन सुधार जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे.