24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM MODI ने शिलांग में 2450 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- पूर्वोत्तर में दिख रहा विकास

मेघालय के शिलांग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पूर्वोत्तर शांति और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. यहां सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 1958 AFSPAको हटाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, पूर्वोत्तर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिशन नॉर्थ-ईस्ट दौरे पर हैं. जहां मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की. शिलांग में पीएम मोदी ने में 2450 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस क्षेत्र में दूरसंचार कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 4G मोबाइल टावर को राष्ट्र को समर्पित किया. जिसमें 320 से अधिक पूरे हो चुके हैं और 890 निर्माणाधीन हैं. पीएम मोदी ने उमसावली में आईआईएम शिलांग के नये कैंपस और शिलांग दींगपसोह रोड का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने तीन राज्यों मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य समारोह में शामिल रहे. इस दौरान अमित शाह ने कहा, पूर्वोत्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी बोले- नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी रुकावटों को रेड कार्ड दिखाया

मेघालय में पीएम मोदी ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल की चर्चा की बोले-यह संयोग है, जब फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो रहा है, मैं यहां फुटबॉल के मैदान पर खेल प्रेमियों के बीच हूं. उस ओर फुटबॉल के मुकाबले चल रहे हैं और यहां विकास की बात हो रही है. सभी को मालूम हो की फुटबॉल में अगर कोई खेल भावना के खिलाफ का करता है, तो उसे रेड कार्ड दिखाया जाता है, उसी तरह पिछले 8 सालों में हमने नोर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अनेक रूकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया है. भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई-भतीजावाद, हिंसा, प्रोजेक्ट को लटकाना-भटकाना, वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम इमानदारी से प्रयास कर रहे हैं.

Also Read: West Bengal News : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ‘बीएसएफ के साथ करें सहयोग, उठा सीमा सुरक्षा का मुद्दा

देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ-ईस्ट में : पीएम मोदी

स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार आज एक नये अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है. इसका लाभ नॉर्थ-ईस्ट को हुआ है. देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ-ईस्ट में है. पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास सिर्फ बजट, टेंडर, शिलान्यास, उद्घाटन तक सीमित नहीं है. ये तो साल 2014 से पहले भी होते थे. फीते कटते थे, नेताएं माला पहनते थे, नारे लगते थे. तो आज बदला क्या है. पीएम मोदी ने कहा, बदलाव इरादे में आया है. बदलाव संकल्पों में आता है. बदलाव प्राथमिकताओं में आया है. बदलाव कार्यसंस्कृति में आता है. बदलाव प्रक्रिया और परिणाम में आया है.

पूर्वोतर से सभी विवाद खत्म किये गये, AFSPA हटाया जा रहा

मेघालय के शिलांग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पूर्वोत्तर शांति और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. यहां सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 1958 AFSPAको हटाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, पूर्वोत्तर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, इससे पहले पूर्वोत्तर के लिए बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह लागू नहीं हुआ. पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई बदलावों के साथ बजट आज गांवों तक पहुंचा है और इसे वास्तविक काम में बदलते हुए देखा जा सकता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. अगर आप 8 साल पहले मौजूद पूर्वोत्तर और आज मौजूद पूर्वोत्तर की तुलना करें तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा, मेघालय में 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा और मेघालय दौरा में 6800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पर्यटन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं. मोदी अगरतला में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel