प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वीडियो ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं. बच्चे उनसे काफी आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं और उनसे बहुत ही मासूमियत के साथ बातें भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चे नमस्ते मोदी जी, नमस्ते मोदी जी कहकर मिल रहे हैं. उन्हें प्रेम से पकड़ते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि मोदी जी को जानते हो तुमलोग? इसपर बच्चे कहते हैं हमने आपको टीवी पर देखा है. बच्चे काफी चहक कर उनसे बातें कर रहे हैं और उन्हें अपनी पेंटिंग दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई शिक्षा नीति की लाॅन्चिंग के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह दो दिवसीय कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
प्रधानमंत्री ने बच्चों से पूछा-मोदी को जानते हो? बच्चों ने दिया ये प्यारा सा जवाब…
बच्चे उनसे काफी आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं और उनसे बहुत ही मासूमियत के साथ बातें भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चे नमस्ते मोदी जी, नमस्ते मोदी जी कहकर मिल रहे हैं. उन्हें प्रेम से पकड़ते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि मोदी जी को जानते हो तुमलोग?
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.
- Tags
- narendra modi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए