27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Called Ujjwal Nikam: मराठी में बोलूं या हिंदी में…जब पीएम मोदी ने उज्जवल निकम को फोन कर बताई राज्यसभा भेजने की बात

PM Modi Called Ujjwal Nikam: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम, केरल से बीजेपी नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति ने इन चार व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. अब उज्ज्वल निकम और पीएम मोदी के बीच बातचीत का एक मजेदार वाकया सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में निकम से बात की और उन्हें बताया कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनित किया जा रहा है. तो आइये आपको बताते हैं, दोनों के बीच क्या-क्या बात हुई.

PM Modi Called Ujjwal Nikam: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम ने राज्यसभा के लिए मनोनित किए जाने पर खुशी जाहिर की. निकम ने बताया कि उन्हें शनिवार को रात 8:44 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, “आपसे मराठी में बात करूं या हिंदी में. पीएम की बातों पर मैं हंसने लगा. फिर मैंने उन्हें कहा कि आप दो दोनों ही भाषा अच्छी तरह बोलते हैं. तो पीएम ने मुझसे पहले मराठी में बात की. बातचीत में पीएम मोदी ने मुझे बताया कि उन्हें राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी ने मनोनित किया है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने मनोनीत सदस्यों के योगदान की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चारों सदस्यों के योगदान की सराहना की है. मोदी ने निकम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. वह न केवल एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय के प्रयासों में भी सबसे आगे रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि अपने पूरे कानूनी करियर के दौरान निकम ने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने और आम नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री ने राजनयिक के रूप में श्रृंगला के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक विचारक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मोदी ने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों में उन्होंने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जी-20 की हमारी अध्यक्षता में भी योगदान दिया है. मुझे खुशी है कि उन्हें राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. उनका अद्वितीय दृष्टिकोण संसदीय कार्यवाही को और समृद्ध बनाएगा.’’

मीनाक्षी जैन और सदानंदन मास्टर पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि मीनाक्षी जैन को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. मोदी ने कहा, ‘‘ उन्होंने एक विद्वान, शोधकर्ता और इतिहासकार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके कार्यों ने अकादमिक विमर्श को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है. संसदीय कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं.’’प्रधानमंत्री ने सदानंदन मास्टर की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन साहस और अन्याय के आगे न झुकने की भावना का प्रतीक है. मोदी ने कहा, ‘‘ हिंसा और धमकी राष्ट्र के विकास के प्रति उनके जज्बे को रोक नहीं सकी. एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनके प्रयास सराहनीय हैं. युवा सशक्तीकरण के प्रति उनकी गहरी आस्था है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई. सांसद के रूप में उनकी भूमिका के लिए शुभकामनाएं.’’

कौन हैं उज्ज्वल निकम ?

उज्ज्वल निकम एक प्रसिद्ध वकील हैं और मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी वकील के रूप में काम कर चुके हैं. भाजपा ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य सीट से पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था.

कौन हैं हर्षवर्धन श्रृंगला?

हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका और थाईलैंड में भारत के राजदूत और बांग्लादेश में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है. भारतीय विदेश सेवा के 1984 बैच के अधिकारी श्रृंगला ने 2023 में भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए मुख्य समन्वयक के रूप में भी कार्य किया था.

कौन हैं मीनाक्षी जैन?

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में व्याख्याता रहीं मीनाक्षी जैन पद्मश्री से सम्मानित हैं. उन्होंने भारतीय इतिहास, देश की सभ्यता और ब्रिटिश शासन के दौरान स्वदेशी शिक्षा और भाषाओं पर कई किताबें लिखी हैं.

कौन हैं सदानंदन मास्टर ?

सदानंदन मास्टर केरल के कन्नूर जिले में 2016 और 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार थे। वह पूर्व शिक्षक हैं. वर्ष 1994 में कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उनके दोनों पैर काट दिए थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel