22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताई खुशी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को यह घोषणा की. ‘जननायक’ के रूप में मशहूर ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

जननायक कर्पूरी ठाकुर (karpoori thakur) को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मुझे बहुत प्रसन्न्ता हो रही है. पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुशी जताई.

पीएम मोदी बोले- जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.


Also Read: भारत रत्न: किसी पेशे को छोटा नहीं समझते थे कर्पूरी ठाकुर, नौकरी मांगने पर बहनोई को दिये थे अस्तूरा के लिए पैसे

राजनाथ सिंह ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर जताई खुशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के निर्णय की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर्ष की अभिव्यक्ति करता हूं. कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. उनसे ही प्रेरणा लेते हुए मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अति पिछड़ा और अति दलित वर्ग के कल्याण के लिए आरक्षण की सुविधा देने का कानून बनाया था. राजनाथ सिंह ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. कर्पूरीजी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है. इस निर्णय के लिए मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

Also Read: Bharat Ratna: गरीबों की आवाज बन कर उभरे थे कर्पूरी ठाकुर, जीतने के बाद कभी नहीं हारे विधानसभा चुनाव

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जताई खुशी

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है.

https://twitter.com/NitishKumar/status/1749820375238865323

योगी आदित्यनाथ बोले- कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने का निर्णय अभिनंदनीय

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) ‘भारत रत्न’ से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है. सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देश वासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.

सम्राट चौधरी ने भारत रत्न के फैसले का बताया ऐतिहासिक

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है. प्रधानमंत्री को धन्यवाद. ‘गुदरी का लाल’ स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करके. पीएम मोदी की सरकार ने बिहार का गौरव बढ़ाया है.

राष्ट्रपति भवन ने कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा की

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को यह घोषणा की. ‘जननायक’ के रूप में मशहूर ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel