23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gift: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दिया 2 लाख करोड़ से अधिक का तोहफा, क्या है खास

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया. उन्होंने हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में डिजिटल माध्यम से विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला भी रखी. पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब है. इस परियोजना में लगभग 185000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत Green Hydrogen उत्पादन सुविधाओं में से एक बन जाएगी. इसमें 1500 टीपीडी Green Hydrogen और 7500 टीपीडी Green Hydrogen उप-उत्पाद का उत्पादन करने की क्षमता होगी.

क्या-क्या होगा उत्पादन

ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना से ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और विमानन ईंधन का उत्पादन होगा. मुख्य लक्ष्य निर्यात बाजार होगा. यह परियोजना 2030 तक भारत के गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता के 500 गीगावॉट के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi in Delhi : पीएम मोदी ने चुनाव से पहले दिल्ली को दी 12,200 करोड़ रुपये की सौगात

आंध्र विकसित बनेगा और तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, “आंध्र प्रदेश संभावनाओं का और अवसरों का राज्य है. जब आंध्र की यह संभावनाएं साकार होंगी, तो आंध्र भी विकसित बनेगा और तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा इसलिए आंध्र का विकास, यह हमारा विजन है, आंध्र के लोगों की सेवा, यह हमारा संकल्प है.”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन किया, जानें किन्हें होगा फायदा

पीएम मोदी ने रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 19500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन किया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel