24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Odisha : पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस नेता हिरासत में

PM Modi in Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इसकी आलोचना ओपीसीसी ने की है. ओपीसीसी के महासचिव सैयद याशिर नवाज ने कहा कि मोदी ओडिशा में बीजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ के जश्न के लिए भुवनेश्वर आ रहे हैं. वे कांग्रेस नेताओं से क्यों डरते हैं?

PM Modi in Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे से पहले राज्य पुलिस ने शुक्रवार को एहतियातन कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के महासचिव सैयद याशिर नवाज और चार अन्य युवा नेता शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें फिलहाल कैपिटल पुलिस थाने में रखा गया है. ओपीसीसी ने बयान जारी कर नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया.

कांग्रेस नेताओं से क्यों डरते हैं मोदी? : कांग्रेस

याशिर ने कहा, ‘‘मोदी ओडिशा में बीजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ के जश्न के लिए भुवनेश्वर आ रहे हैं. वे कांग्रेस नेताओं से क्यों डरते हैं?’’ उन्होंने कहा कि पार्टी इस तरह की कार्रवाई से नहीं डरेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम ओडिशा के लोगों के हित में बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करेंगे और हम गिरफ्तारी से नहीं डरते.’’ मोदी दोपहर में यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद ‘त्रिरंगा यात्रा’ में शामिल होंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: सीवान पहुंचे पीएम मोदी, ओपन गाड़ी में सीएम नीतीश के साथ समर्थकों के बीच से मंच तक पहुंचे

पीएम 19,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि जनता मैदान और रोड शो समेत मोदी के कार्यक्रमों में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री 2,750 रेलवे परियोजनाओं सहित 19,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली अन्य परियोजनाओं में पेयजल और सिंचाई, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा, ग्रामीण सड़कें और पुल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel