Table of Contents
PM Modi Mann Ki Baat 124th Episode : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 124वें एपिसोड में अंतरिक्ष से वापस लौटे शुभांशु शुक्ला की तारीफ की और कहा कि शुभांशु शुक्ला की वापसी से देश को खुशी तो मिली ही, पूरा देश गर्व से भर गया. उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना शुरू होने वाला है और अगस्त का महीना हमारे देश के लिए बहुत खास है. अगस्त के महीने में ही देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. यह महीना है देश के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करने का और उन योगदानों को याद करने का जिनकी बदौलत देश आजाद हुआ. उन योगदानों पर गर्व करने का.
देश के लिए कुर्बान होने वालों पर गर्व करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए कुर्बान होने वालों पर गर्व करने की बात कही. मन की बात में उन्होंने कहा कि खुदी राम बोस जैसे युवा जब देश के लिए शहीद हुए तो उनकी उम्र महज 18 वर्ष थी. वे जब फांसी पर चढ़े तो उनके मन और चेहरे पर डर नहीं था, गर्व का भाव था. अगस्त का महीना ऐसे ही गर्व के पलों से भरा है. एक अगस्त को देश पर कुर्बान होने वाले बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि है. भारत छोड़ो आंदोलन भी अगस्त के महीने में ही शुरू हुआ था. अगस्त में ही हमने विभाजन की विभाषिका भी झेली थी, जिसकी याद में हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हैं.
हैंडलूम उद्योग ने काफी तरक्की की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए कई चीजें ऐसी लेकर आया है, जिनपर हम गर्व कर सकते हैं. इनमें से एक है मराठा साम्राज्य के 12 किलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित करना. हैंडलूम उद्योग भी आज काफी तरक्की कर रहा है. प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों की चर्चा की. उन्होंने महाराष्ट्र के पैठण गांव की कविता धवले की चर्चा की, जो पैठणी साड़ियों के जरिए आज तीन गुणा ज्यादा कमा रही हैं. उन्होंने बताया कि कविता धवले एक कमरे में काम करती थीं, लेकिन सरकार के सहयोग से उनकी आय बढ़ी. मयूरभंज की आदिवासी महिलाओं ने संताली साड़ियों के कारोबार को पुनर्जीवित किया. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले नवीन कुमार की चर्चा भी उन्होंने की, जिनका पूरा परिवार हथकरघा उद्योग से जुड़ा है और अब उनकी नई पीढ़ी इस उद्योग में आधुनिकता का पुट डाल रही है. वे टैक्सटाइल डिजाइिंग का कोर्स कर रहे हैं.
गुमला के ओम प्रकाश साहू की भी पीएम ने की चर्चा
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश लगातार बदल रहा है और प्रगति के पथ पर अग्रसर है. झारखंड के गुमला जिले के बसिया प्रखंड का पीएम ने जिक्र किया, जो कभी नक्सलवाद की वजह से जाना जाता था. लेकिन आज यह क्षेत्र मछली पालन के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने प्रखंड के ओम प्रकाश साहू का जिक्र किया, जिन्होंने मछली पालन को रोजगार बनाया और क्रांति ला दी. आज यहां 150 से ज्यादा परिवार मछली पालन से जुड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति के लोकगीतों के जरिए भी भी कई प्रगतिशील कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ओडिशा के क्योंझर जिले में एक भजन मंडली है राधा कृष्णा संकीर्तन जो लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश लगातार उन्नति कर रहा है और उसपर हमें गर्व करना चाहिए.
ये भी पढ़े: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़, गिरने लगे लोग, 6 लोगों की मौत
स्कॉच व्हिस्की अब भारत में होगी सस्ती, जानें कैसे यह है खास और इसके निर्माण की पूरी कहानी