23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बेचारी…’ वाली बयान पर घिरीं सोनिया गांधी, पीएम मोदी ने कहा- अपमान पर उतर आया ‘शाही परिवार’

PM Modi on Sonia Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई एक टिप्पणी के लिए शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के जनजातीय समुदाय का अपमान है.

PM Modi on Sonia Gandhi: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अपने ‘बेचारी’ वाले बयान पर घिर गई हैं. संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर ‘बेचारी’ महिला वाले तंज पर पलटवार करते हुए राष्ट्रपति भवन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.   राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इससे पद की गरिमा को ठेस पहुंची है.  राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि किसी भी मामले में इस तरह की टिप्पणियां गलत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पीएम मोदी ने किया हमला

सोनिया गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने भी हमला किया है. दिल्ली में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी परिवार से आई हैं. उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं, उड़िया है. उन्होंने आज संसद को अद्भुत तरीके से भाषण दिया. लेकिन, कांग्रेस का राजघराना उनका अपमान करना शुरू कर दिया है. राजपरिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने उबाऊ भाषण दिया देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहन ये देश के हर गरीब का अपमान है. इन्हें लोगों को गाली देना, विदेशों में भारत को बदनाम करना और शहरी नक्सलियों के बारे में बात करना पसंद है.”

राष्ट्रपति की अपमान पर उतर आया है ‘शाही परिवार’- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सत्रों को संबोधित करते हुए बेहतरीन भाषण दिया है. इसके बावजूद शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है. द्वारका में बीजेपी की एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के दृष्टिकोण के बारे में बताया.”

पीएम मोदी ने कहा कि ‘शाही परिवार’ के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया और दूसरी सदस्य ने तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए राष्ट्रपति मुर्मू को ‘बेचारी, गरीब, चीज और थकी हुईं’ कह दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये देश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को ‘अहंकार की पराकाष्ठा’ का प्रतीक करार दिया और कहा कि ‘आप-दा’ वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं, तो वहीं कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं.

Also Read

Sonia Gandhi Statement : सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को बताया बेचारी, भड़की बीजेपी

PM Modi Dwarka Rally: ‘दिल्ली को झूठ-लूट से मुक्त कराना है’, द्वारका में गरजे पीएम मोदी- AAP पर किया जोरदार हमला

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel