24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी ने मारी बाजी, दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टाॅप पर पहुंचे, जानिए ट्रंप को मिला कौन सा स्थान

Popular Democratic Leaders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में सबको पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गए हैं. बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा हाल में दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान मिला है. बाकी नेताओं का क्या स्थान रहा, जानने के लिए पढ़िए इस रिपोर्ट को.

Popular Democratic Leaders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. जहां भी वह जाते हैं, वहां उनके नाम के नारे गूंजते हैं. एक बार पीएम मोदी ने ग्लोबल मंच पर लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली. फर्म द्वारा यह सर्वे 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया था. इस सर्वे में 20 से ज्यादा नेताओं को शामिल किया गया.

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नोताओं की लिस्ट में इन नेताओं ने बनाई अपनी जगह

बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस रिपोर्ट के डेटा को शेयर कर इसकी जानकारी दी. लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी निकल गए सबसे आगे, मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के अनुसार लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं.

दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं, इन्हें 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है. दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, इन्हें 57 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला है. चौथे स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी रहे, इन्हें 56 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला. पांचवें स्थान पर 54 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज रहे.

डोनाल्ड ट्रंप को मिला सातवां स्थान

बात यदि डोनाल्ड ट्रंप की करें तो लोकप्रियता की रेस में उनका स्थान 7वां रहा, इन्हें 44 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोध में मत दिया है.

सबसे कम लोकप्रिय नेता की सूची में शामिल हुए ये नेता

सबसे कम लोकप्रिय नेता की सूची में शामिल नेताओं के बारे में आपको बताते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला का नाम सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं के नाम में शामिल है, इन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोध में मत कर असंतोष जताया.

यह भी पढ़े: Jhalawar School Collapses : बच्चे बोले– सर छत गिरने वाली है, इसपर टीचर छात्रों को डांटने लगे

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel